मृत तेंदुए के शावक का डीएफओ की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार किया गया

मृत तेंदुए के शावक का डीएफओ की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार किया गया

गरियाबंद

अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत तेंदुए के शावक का डीएफओ की मौजूदगी में आज अंतिम संस्कार किया गया. डीएफओ ने कहा कि लगभग डेढ़ साल का सावक है. सिर में गंभीर चोट के निशान थे.

बता दें कि गरियाबंद के छुरा फॉरेस्ट रेंज में आज गोनबेरा जंगल के तेंदुए का शावक सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला. शावक की मौत से वन अमला भी हरकत में आया. डीएफओ लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर डीएफओ ने कहा कि लगभग डेढ़ साल का सावक है. सिर में गंभीर चोट के निशान है. अनुमान है कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी होगी. पीएम रिपोर्ट के बाद असली कारण पता चल सकेगा.

About