कानपूर में बारिश ने थमा भारत-बंगलादेश दूसरा टेस्ट मैच, होटल लौटी टीम

कानपूर में बारिश ने थमा भारत-बंगलादेश दूसरा टेस्ट मैच, होटल लौटी टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अभी तक कुछ ज्यादा खेल देखने को नहीं मिला है. खेल के पहले दिन मुकाबले में बारिश का खलल देखने को मिला था, जिसके चलते सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके. वहीं, खेल के दूसरे दिन भी बारिश हावी रही. कानपुर में शनिवार को सुबह से ही तेज बारिश को रही है, जिसके चलते अभी तक खेल की शुरुआत नहीं हुई है. इसी बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.

कानपुर टेस्ट के बीच होटल लौटी टीम इंडिया
कानपुर में सुबह से ही बारिश को रही है. ऐसे में खेल के दूसरे दिन खिलाड़ी वार्म अप के लिए भी मैदान पर नहीं उतर सके. दोनों टीमें अपने ड्रेसिंग रूम में ही दिखाईं दीं. इसी बीच खबरें सामने आ रही हैं कि भारत और बांग्लादेश दोनों टीमें बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल शुरू होने में देरी के कारण होटल लौट गई हैं. दरअसल, मैदान अभी भी कवर्स से ढका हुआ है और मौसम भी खराब है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज खेल शुरू होने की काफी कम संभावनाएं हैं, जिसके चलके दोनों टीमों ने ये फैसला लिया है.

पहले दिन भी फेंके गए सिर्फ 35 ओवर
मुकाबले के पहले दिन भी बारिश ने खेल में खलल डाला था. गीले मैदान के कारण मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था और फिर पहले सेशन में 26 ओवर फेंके गए थे. इसके बाद दूसरा सेशन भी 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. हालांकि दूसरे सेशन में 9 ओवर ही फेंके जा सके, इसके बाद खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा. मुकाबला रुकने के बाद तेज बारिश के कारण दिन का खेल खत्म कर दिया गया. यानी पूरे दिन में कुल 35 ओवर का ही खेल हो सका. खेल के पहले दिन बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. मोमिनुल हक 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. वहीं, मुशफिकुर रहीम भी 13 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरी ओर खेल के पहले दिन आकाश दीप भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 34 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके बाद तीसरी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई.
 

About