प्रारंभिक आलोचना और पूर्वधारणाएं: जान्हवी कपूर का शुरुआती करियर

प्रारंभिक आलोचना और पूर्वधारणाएं: जान्हवी कपूर का शुरुआती करियर

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) वो स्टार किड हैं, जिनकी झोली फिल्मों से हमेशा भरी रही है। साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जाह्नवी इस साल बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं।

बीते महीने जहां उनकी फिल्म 'उलझ' रिलीज हुई थी, वहीं इस महीने उनकी मूवी देवरा: पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। जूनियर एनटीआर के अपोजिट एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। एक तरफ जहां 'थंगम' बनकर वह सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'सुहाना' बनकर भी वह छा गई हैं।

उलझ देखने के बाद फैंस के बदले विचार
जाह्नवी कपूर को उनके अभिनय के लिए हमेशा ही ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है। लोगों ने उन्हें 'एक्सप्रेशनलेस' से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक काफी कुछ कहकर ट्रोल किया, लेकिन 'धड़क' एक्ट्रेस अपना काम करती गईं और लगता है कि उनके अभिनय को लेकर अब लोगों के विचार बदल रहे हैं।

दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे उलझ पसंद आई, ये परफेक्ट फिल्म नहीं है, लेकिन बहुत अच्छी है। जो जाह्नवी कपूर को इसलिए ट्रोल करते हैं कि उनके पास सिर्फ फिजिकल अपीरियंस है, एक्टिंग नहीं आती, उन्हें निश्चित तौर पर ये फिल्म देखनी ही चाहिए। आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म ने 2 अगस्त को सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था के साथ टक्कर ली थी। 35 करोड़ के बजट में बनी उलझ ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 11 करोड़ का बिजनेस किया था। 

About