पति काम पर, बच्चे गये थे स्कूल, अकेली महिला ने घर में लगा ली फांसी

पति काम पर, बच्चे गये थे स्कूल, अकेली महिला ने घर में लगा ली फांसी

भोपाल। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के समय महिला का पति काम पर गया था, वहीं उसके बच्चे स्कूल गये हुए थे। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित प्रियदर्शनी नगर में रहने वाला सुदामा सौंधिया ऑटो चलाता है। उसके परिवार में पत्नि साधना सौधिंया सहित चार बच्चे है। साधना घरेलू महिला थी, वहीं उसके सभी बच्चे स्कूल जाते है। पति ने पुलिस को आगे बताया की रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह वह अपने काम पर चला गया था, बाद में सभी बच्चे भी पढ़ने के लिये स्कूल चले गये। दोपहर के समय बच्चे स्कूल से वापस घर आये तब उन्हें साधना का शरीर साड़ी के फंदे पर लटका नजर आया। हादसे की जानकारी लगने पर सुदामा भी फौरन घर पहुंचे और आसपास के लोगो की मदद से पत्नि को फंदे से उतारकर इलाज के लिये जेपी अस्पताल लेकर गए, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है, कि परिवार वालो के बयान दर्ज होने के बाद ही आत्महत्या का कारण सामने आ सकता है। 

About