5 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या का मामला

5 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या का मामला

आरोपी मॉ बेटी का आखरी वीडियो वायरल, पुलिस को गुमराह कर अपने गुनाह पर डाल रही थी पर्दा

भोपाल। राजधानी भोपाल के शॉहजहानाबाद थाना इलाके के ईदगाह क्षेत्र में स्थित बाजपेयी नगर मल्टी में 5 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या किये जाने की घटना में मुख्य आरोपी अतुल भालसे की  आरोपी मां बसंती और बहन चंचल का पुलिस गिरफ्तारी से पहले का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पुलिस को गुमराह और अपने गुनाह पर पर्दा डालते हुए मॉ बेटी दावा करती रहीं कि मल्टी का कोई व्यक्ति ऐसा काम नहीं कर सकता। बच्ची का अपहरण किसी बाहरी ने ही किया है। मासूम की हत्या और उसकी लाश को छिपाने के बाद शव को ठिकाने लगाने की फिराक में लगी मां-बेटी लगातार बच्ची के परिवार वालो के साथ रहकर झूठे आंसू बहाती रहीं। गौरतलब है कि आरोपी मां बसंती और बहन चंचल को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं रेप और हत्या के मुख्य आरोपी बेटे अतुल को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लिया था, जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रो की मानी जाये तो रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया मंगलवार की दोपहर निगम टीम द्वारा मल्टी में फांगिग के कारण मासूम बरामदे में अकेली दिखी। बच्ची को अकेला देख उसकी नीयत खराब हो गई और बच्ची को फ्लैट में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। बाद में बच्ची की बिगड़ने पर उसने उसका मुंह दबाया और फिर गला घोंट दिया। उस समय उसकी मां और बहन काम पर गई हुई थीं। दोपहर के समय मां बंसती के आने पर उसने मासूम के साथ रेप और हत्या की बात बता दी थी। बाद में बहन चंचल के आने पर मॉ ने उसे भी सारी बात बताई। तीनो ने लाश को ठिकाने लगाने की सोची लेकिन मल्टी में बच्ची की तलाश शुरू हो गई और कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई। इससे उन्हें मासूम के शव को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला। बाद में बच्ची के शव पर मक्खियां भिनकने पर मंगलवार-बुधवार की रात मॉ के कहने पर मासूम के शव को कपड़े में बांधकर पानी की टंकी में रख दिया था। बाद में उनके कमरे से दुर्गंध आने पर बच्ची का शव पुलिस फ्लैट से बरामद कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी अतुल की डीएनए सैंप्लिंग कराने के साथ ही तीनो के मोबाइल फोन जब्त कर जॉच के लिए भेज दिए हैं। 

About