छत्तीसगढ़  में बदला गया 2 योजनाओं का नाम

छत्तीसगढ़ में बदला गया 2 योजनाओं का नाम

रायपुर ।  बदला गया 2 योजनाओं का नाम राजीव गांधी स्‍वावलंबन योजना का नाम अब पं. दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍वावलंबन योजना। राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम अब पं. दीनदयाल उपाध्‍याय आजीविका केंद्र योजना हुआ, नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग में जारी की आदेश । नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग ने 18 सितंबर को जारी किया था आदेश, 2018 में सत्‍ता में आई कांग्रेस सरकार ने करीब आधा दर्जन योजनाओं का बदला था नाम।

About