रिंकू सिंह की तरह पाकिस्तान का बल्लेबाज, एक ओवर में 28 रन बनाकर जीता फाइनल मैच

रिंकू सिंह की तरह पाकिस्तान का बल्लेबाज, एक ओवर में 28 रन बनाकर जीता फाइनल मैच

जब किसी टीम को एक ओवर में 28 रन चाहिए हों तो उसका हारना लगभग तय होता है लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें बाजी कब पलट जाए, कुछ पता नहीं चलता. कुछ ऐसा ही हुआ यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में जहां ग्रीस और एस्टोनिया के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिला. एस्टोनिया ने इस मैच में 10 ओवर में 175 रन बनाए, इसके बावजूद ग्रीस की टीम ने एक गेंद पहले मैच जीत लिया और ये सब हुआ पाकिस्तानी मूल के बल्लेबाज साजिद अफरीदी की तूफानी हिटिंग के दम पर, जिन्होंने रिंकू सिंह जैसी चमत्कारिक बल्लेबाजी कर सभी को अपना मुरीद बना लिया.

28 रन बनाकर दिलाई ग्रीस को जीत
ग्रीस को आखिरी ओवर में 28 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर साजिद अफरीदी थे और उन्होंने कमाल की हिटिंग कर अपनी टीम को मैच जिता दिया. इस खिलाड़ी ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए, इसके बाद उन्होंने चौका लगाया और फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.

साजिद अफरीदी की हिटिंग
ग्रीस को जब 176 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. सिनान खान दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद साजिद अफरीदी ने अमरप्रीत सिंह के साथ मिलकर मानो तबाही ही मचा दी. साजिद अफरीदी ने अपनी पारी में 11 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं उनके साथी खिलाड़ी अमरप्रीत ने 24 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से भी 7 छक्के निकले. दोनों ने मिलकर 108 रनों की साझेदारी की. अमरप्रीत के आउट होने के बाद साजिद अफरीदी ने कमाल कर दिया और उन्होंने रिंकू सिंह के अंदाज में टीम को जीत दिलाई. रिंकू सिंह ने भी आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स को इसी अंदाज में जीत दिलाई थी. कोलकाता को एक ओवर में 30 रन चाहिए थे और रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को मैच जिता दिया था.

About