पूजा की थाली महंगी होने पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

पूजा की थाली महंगी होने पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नवरात्र की शुरुआत के साथ ही पूजन सामग्री के बढ़े दामों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सपा प्रमुख ने एक न्यूज क्लिप को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार से एक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि कम से कम आस्था को तो मुनाफाखोरी और महंगाई के चंगुल से बीजेपी सरकार मुक्त कराए। दरअसल, बाजार में इस समय मखाना 1200 रुपये, काजू 900 और कपूर 650 रुपये किलो बिक रहा है। बढ़ी दरों ने लोगों को परेशान किया है। एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

About