नीमा हॉस्पिटल डॉक्टर की हत्या में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, नर्स से अफेयर की वजह

नीमा हॉस्पिटल डॉक्टर की हत्या में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, नर्स से अफेयर की वजह

दक्षिणी दिल्ली के जैतपुर एक्स्टेंशन की खड्डा कॉलोनी में डॉक्टर की हत्या मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर मर्डर करने के बारे में पोस्ट किया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई. उनके अस्पताल की नर्स से प्रेम संबंध थे. वहीं, गोली मारने वाला नाबालिग आरोपी का नर्स की नाबालिग बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

पुलिस के सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर हत्याकांड का मुख्य सरगना नर्स का पति है. उसे अपनी नर्स पत्नी और डॉक्टर के बीच संबंधों की जानकारी थी. उसने डॉक्टर को रास्ते से हटाने के लिए अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड का इस्तेमाल किया था. वह अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. घटना की जांच चल रही है. हत्याकांड के बाद निजी अस्पताल बंद पड़ा है. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृत डॉक्टर अस्पताल में प्रेक्टिस करते थे. वह पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के रहने वाले थे. परिवार ने उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं.

मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे आरोपी
खड्डा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल नीमा हॉस्पिटल पर बुधवार की रात करीब 1 बजकर 15 मिनट पर यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दो आरोपी मरीज बनकर अस्पताल पर आए थे. इनमें एक के पैर में चोट लगी हुई थी. उसने पहले पैर की ड्रेसिंग करवाई, फिर दवा लेने के बहाने दोनों डॉक्टर की केबिन में चले गए. इनमें एक आरोपी ने डॉक्टर की कनपटी पर गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी. जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस दौरान अस्पताल पर एक नर्स और एमडी मौजूद था.

फायरिंग के समय की कहानी
फायरिंग होते ही नर्स की चीख निकल गई. वह शोर मचाते हुए अस्पताल से बाहर निकल आई. हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. अस्पताल के सीसीटीवी चैक किए गए. उसमें गोली मारते हुए आरोपी नजर आया. पुलिस ने अस्पताल पर मौजूद नर्स से भी पूछताछ की. इस बीच पुलिस को वारदात को लेकर कुछ सुराग हासिल हुए. डीसीपी राजेश देव ने बताया ने कि गोली मारने वाला आरोपी नाबालिग है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचना की गई है.

नर्स के पति ने बनाया डॉक्टर हत्या का खौफनाक प्लान
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों ने बताया कि अस्पताल पर ड्यूटी करने वाली नर्स से डॉक्टर जावेद के प्रेम संबंध थे. इसकी भनक नर्स के पति को लग गई. दोनों पति-पत्नी में इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. नर्स की नाबालिग बेटी का भी प्रेम प्रसंग एक लड़के से था. नर्स के पति ने डॉक्टर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड का इस्तेमाल किया. उसने उसे अपनी बेटी से शादी कराने का लालच देकर डॉक्टर की हत्या करने को कहा. प्यार में डूबे नाबालिग लड़के ने डॉक्टर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

हत्या के बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर लिखा
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके मोबाइल को भी कब्जे में लिया गया. पुलिस ने उसकी सोशल मीडिया एकाउंट की जांच की. आरोपी ने हत्या की वारदात के बाद अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हाथ में अवैध पिस्तौल लेकर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था ‘कर दिया 2024 का पहला मर्डर’ पुलिस इस वारदात के मुख्य सरगना की तलाश कर रही है. घटना को लेकर जांच की जा रही है.

About