लव, सैक्स, मैरिज एग्रीमेंट फिर धोखा

लव, सैक्स, मैरिज एग्रीमेंट फिर धोखा

भोपाल। राजधानी भोपाल में युवक ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर उसका शरीरिक शोषण किया। लेकिन बाद में आरोपी शादी के नाम पर टाल मटोल करने लगा। पीड़िता के शिकायत करने पर आरोपी शादी करने को तैयार हो गया। इसके लिये उसने शादी की तारीख भी तय कर एग्रीमेंट किया। लेकिन दी गई तारीख से पहले ही वह फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता महिला थाने जा पहुंची जहॉ युवती की शिकायत पर प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर लिया गया है।
महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह प्रायवेट नौकरी करती है। इससे पहले वह करीब साल 2017 में न्यू मार्केट में भी जॉब करने जाती थी। उस समय उसकी पहचान एक परिचित के माध्यम से प्रायवेट नौकरी करने वाले आरोपी सुनील प्रजापति से हुई थी। जल्द ही उनकी पहचान दोस्ती और फिर प्रेम-प्रसंग में बदल गई। बाद में उनके संबधो की जानकारी युवती के परिजनों को लग गई। दोनों परिवार वालो के बीच बातचीत हुई और परिजन उनकी शादी करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद आरोपी ने जल्द शादी का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बना डाले थे। करीब छह साल तक दैहिक शोषण करने के बाद बीते साल आरोपी सुनील का व्यवहार युवती के प्रति बदलने लगा। उसका बदला व्यवहार देख जब पीड़िता ने उस पर शादी का दबाव बनाया तब आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत की तो तब दोनों की काउंसलिंग करवाई गई, उस समय सुनील ने शादी करने की हामी भरी और विश्वास दिलाने के लिये बीते तीस सितंबर को शादी करने का एग्रीमेंट (शपथ पत्र पर ) भी किया था। लेकिन आरोपी शादी की दी हुई तारीख से पहले ही चंपत हो गया। काफी प्रयासो से बाद भी जब उससे संपर्क नहीं हो सका तब पीड़िता महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

About