Jabalpur News: फाइटर प्लेन आया जबलपुर में नजर, घरों से बाहर निकल आए लोग

Jabalpur News: फाइटर प्लेन आया जबलपुर में नजर, घरों से बाहर निकल आए लोग

Latest Jabalpur News : जबलपुर का वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आज सुबह में अचानक लोगों ने फाइटर प्लेन उड़ता देखा और इसे देखने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर भी निकल आए। इसके साथ ही लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही देर बाद तेजी से आवाज करने वाली फाइटर प्लेन आसमान से गायब हो गया।

एटीसी ने दी ये जानकारी

एटीसी से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर एयर बेस एक लड़ाकू विमान उड़ा था जो जबलपुर व अन्य जिलों से होकर गुजरा। बताया जा रहा है कि ये उनकी एक डेली रुटीन एक्सरसाइज थी। फिलहाल, इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के मुताबिक, ग्वालियर फाइटर जेट सुखोई 30 ने विशेष एक्सरसाइज के तहत उड़ान भरी थी। इसी क्रम में वो जबलपुर में करीब चार चक्कर मारे हैं।

About admin