सीएम डॉ. यादव दिल्ली दौरे पर, नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ शाह की बैठक

सीएम डॉ. यादव दिल्ली दौरे पर, नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ शाह की बैठक

भोपाल ।   केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। डॉ. यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस बैठक का नक्सल प्रभावित राज्यों में वामपंथी उग्रवाद पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार की नई रणनीतियों को लेकर चर्चा होगी। बैठक सुबह 10 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होगी। इसमें मध्य प्रदेश के अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अटकलें तेज 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिल्ली दौरे से फिर प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। प्रदेश में निगम मंडल, प्राधिकरण और आयोगों में नियुक्तियां होने है। प्रदेश में भाजपा का दूसरे चरण का सदस्यता अभियान अंतिम चरण में है। इससे पहले मुख्यमंत्री के दौरे से राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा ने फिर जोर पकड़ लिया है। 

About