सड़क हादसा : हिसार में अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो घायल; कराने का आरोप

सड़क हादसा : हिसार में अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो घायल; कराने का आरोप

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के आजाद नगर से मोटरसाइकिल पर कैमरी रोड जा रहे मामा-भांजे को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर चंद्रलोक कॉलोनी के रहने वाले आत्मानंद ने बताया कि वह टेलर का काम करता हैं। उसकी बहन दर्शना सोढी की शादी उकलाना के मदनपुरा के रहने वाले विनोद कुमार के साथ हुई थी। 23 जुलाई को उसकी बहन दर्शना की मौत हो गई थी। इस बारे में धारा 304बी के तहत उकलाना थाना में केस दर्ज करवाया था।

जिस कारण उसकी व विनोद की आपस में रंजिश चल रही है। 26 जनवरी को वह और उसकी बहन दर्शना का बेटा अमन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आजाद नगर से कैमरी रोड की तरफ जा रहे थे।

जीजा पर जताया एक्सीडेंट कराने का शक
दोपहर करीब 2:40 बजे कबीर छात्रावास के सामने पहुंचे, तो वहां सरकारी क्वार्टरों की तरफ से एक ऑल्टो कार का चालक अपनी कार को लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसके मोटरसाइकिल में टक्कर मारी।

कार की टक्कर लगते ही वह और अमन दोनों मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए। जिस कारण उसे व अमन को काफी चोटें लगी। उसे शक है कि यह एक्सीडेंट विनोद ने करवाया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

About News Desk