रतलाम: रतलाम में दो पुलिसकर्मियों ने पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया है. एक कैदी को लेकर दो पुलिसकर्मी स्पा सेंटर चले गए, जहां आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मामले की जांच के बाद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने फरार आरोपी को 18 लाख की लूट के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसे इलाज के लिए जेल से बाहर निकाला गया था. उज्जैन के नागदा में 25 दिसंबर को प्रकाश नगर में एक कंपनी के ऑफिस से 18 लाख रुपए की लूट हुई थी. 5 बदमाशों ने ऑफिस के अंदर से तीन कर्मचारियों से हथियार के बल पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था, जो कि 5 जनवरी से खाचरोद की उपजेल में बंद था. रोहित के पैर में चोट लगने के कारण उसका इलाज चल रहा था.
कैदी को ले गए थे अस्पताल
मंगलवार की सुबह 11 खाचरोद जेल से जेल प्रहरी राजेश श्रीवास्तव और प्रहरी नितिन दलोदिया रोहित को इलाज के लिए खाचरोद के सरकारी अस्पताल ले गए. शाम छह बजे तक भी जब प्रहरी कैदी को लेकर जेल नहीं पहुंचे. इसके बाद मुख्य प्रहरी राजेश ने जेल अधीक्षक को फोन करके बताया कि रोहित शर्मा अस्पताल से भाग गया है. जब अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की बातों का विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने दोनों से पूछताछ की. हालांकि, इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
स्पा सेंटर से फरार हुआ कैदी
इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने देखा कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में पुलिसकर्मी कैदी को लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. मामले की जांच आगे बढी तो जांच अधिकारी को पता चला कि दोनों पुलिसकर्मी कैदी को अस्पताल से 30 किलोमीटर दूर रतलाम लेकर गए थे. यहां स्टेशन रोड स्थित एक स्पा सेंटर में रोहित और दोनों पुलिसकर्मी मसाज का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे. पुलिसकर्मी और रोहित अलग-अलग कमरों में मसाज करवा रहे थे. इसी दौरान कैद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
जेल अधिकारियों ने रतलाम के स्पा सेंटर की डीवीआर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जेल अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, एसपी उज्जैन ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ FIR के भी आदेश दिए है.