मेलबर्न टेस्ट में बेथ मूनी ने 173 गेंदों में जड़ा शतक, रचा नया इतिहास

मेलबर्न टेस्ट में बेथ मूनी ने 173 गेंदों में जड़ा शतक, रचा नया इतिहास

Beth Mooney: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच विमेंस एशेज खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने T20 और वनडे सीरीज में पटखनी देने के बाद मेलबर्न में जारी एकमात्र टेस्ट में भी दबदबा बना लिया है. टीम की बाएं हाथ की बल्लेबाज बेथ मूनी ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया और 106 रनों की पारी खेली. ये उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी है और इसी से उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, महिला क्रिकेट की तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में शतक लगाने वाली मूनी पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं. उनकी इस पारी की बदौलत कंगारु टीम ने पहली पारी में 440 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है.

बेथ मूनी के नाम वनडे में 3 शतक और T20 में 2 शतक दर्ज है. अब उन्होंने टेस्ट में भी सेंचुरी ठोक दी है. इसके साथ ही तीनों फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाली वो सिर्फ चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनसे पहले इंग्लैंड की हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट और साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट ही तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगा सकी हैं. वहीं बात करें तो ओवरऑल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तो अब तक सिर्फ शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ये उपलब्धि हासिल कर सके थे.

इस लिस्ट में अब मूनी का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने 8वें टेस्ट में ही ये कारनामा कर दिखाया है. वो ऐसा करने वाली चौथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं. बता दें बेथ मूनी 82 वनडे में 47.27 की औसत से 2553 रन बना चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं. वहीं 109 T20 मुकाबलों में 41.21 की औसत से 3215 रन बनाए हैं, जिसमें 25 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है.

विमेंस एशेज के लिए इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पहले T20 और वनडे सीरीज के खेला गया. इन दोनों ही सीरीज में कंगारु टीम ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया था. अब टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और पहली पारी में बोर्ड पर 440 रन लगा दिए. इस दौरान एनाबेल सदरलैंड ने 163 और बेथ मूनी ने 103 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी, जिसके दम पर पहली पारी में इतना बड़ा स्कोर बना सका. वहीं खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए.

About News Desk