सुरक्षाबलों की सूझबूझ से बची बड़ी तबाही, पलामू में 9 किलो आईईडी हुआ डिफ्यूज़

सुरक्षाबलों की सूझबूझ से बची बड़ी तबाही, पलामू में 9 किलो आईईडी हुआ डिफ्यूज़

पलामू: 9 किलो का आईईडी मिलने की घटना एक बड़ी सुरक्षा खतरे को उजागर करती है, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते डिफ्यूज़ कर दिया

आईईडी की बरामदगी पलामू जिले में सुरक्षाबलों को एक 9 किलो का विस्फोटक जमीन के नीचे छिपा हुआ मिला। यह विस्फोटक किसी बड़े हमले के लिए इस्तेमाल हो सकता था, और इसे रिमोट या टाइम डिवाइस के माध्यम से विस्फोट करने के लिए रखा गया था। नई खुदी मिट्टी से शक सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ नई खुदी हुई मिट्टी दिखी, जो सामान्य नहीं थी। यह मिट्टी पहले से मौजूद नहीं थी, और यह सुरक्षाबलों के लिए एक संकेत था कि कुछ संदिग्ध हो सकता है।

सुरक्षाबलों की प्रतिक्रिया नई खुदी मिट्टी को देखकर सुरक्षाबलों को शक हुआ कि वहां कोई छिपा हुआ विस्फोटक हो सकता है। इसके बाद, उन्होंने सुरक्षा उपायों को सख्त करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और आईईडी को ढूंढ निकाला। आईईडी को डिफ्यूज़ करना विस्फोटक मिलते ही सुरक्षाबलों ने उसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज़ किया, जिससे एक बड़ी तबाही को टाल दिया गया। अगर यह विस्फोटक सक्रिय हो जाता, तो यह बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान कर सकता था।

About News Desk