ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियां तेज

 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियां तेज

भोपाल। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। सुबह के वक्त राजभवन में ठहरकर कुछ लोगों से वन टू वन मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद दोपहर तक दिल्ली लौटेंगे। मानव संग्रहालय में  ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की बैठक होगी। 7 स्थान पर 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य सभागार में 3 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। निवेशकों से वन टू वन चर्चा के लिए विशेष पंडाल बनाया गया है। पार्किंग के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है।

ई व्हीकल से आएंगे बिजनेसमैन
उद्योगपतियों को लाने ले जाने के लिए 200 बैटरी चलित वाहनों का उपयोग होगा। बाहर से आने वाले उद्योगपति मंडीदीप, गोविंदपुरा, बागरोदा में इंडस्ट्री का दौरा करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने वाले उद्योगपतियों का पंजीयन किया जा रहा है।

About News Desk