भयावह हत्या: चतरा में भाजपा नेता विष्णु साव का गला रेतकर मर्डर

भयावह हत्या: चतरा में भाजपा नेता विष्णु साव का गला रेतकर मर्डर

झारखंड: के चतरा से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव एनआईए के एक केस में गवाह भी थे। इस मामले में परिजनों ने उग्रवादियों पर हत्या करने की आशंका जताई है। फिलहाल इस मामले पर प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है|

सामाजिक सुरक्षा पर सवाल: घर से अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या का मामला सामने

घटना चतरा के टंडवा स्थित लेंबुआ गांव की है। जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह 8 बजे कुछ लोग विशुन साव के घर पर आए और उन्हें उठाकर ले गए। बदमाश, साव को घर से किडनैप करने के बाद तीन किलोमीटर दूर लेकर गए और वहीं उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

विष्णु साव की हत्या से जुड़ा एनआईए केस, गवाह बनने की वजह से हुआ हत्या का शिकार

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता विशुन साव एनआईए के केस नंबर 3/8 के मुख्य गवाह भी थे। आशंका जताई जा रही है कि विशुन साव को टीपीसी के उग्रवादियों ने अपहरण के बाद मारा है

चतरा में घर से तीन किलोमीटर दूर मिला शव, हत्या की आशंका

इस मामले के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार सुबह चार लोग घर पर पहुंचे और उन्हें उठाकर ले गए। इसके कुछ देर बाद घर से तीन किलोमीटर दूर उनका शव मिला। बताया जा रहा है कि उनकी हत्या बदमाशों ने गला रेतकर की है|

पुलिस ने दिया भरोसा: जल्द मामले का होगा खुलासा, जांच तेज

पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा भरोसा दिलाया है। एसपी विकास पांडेय ने कहा कि घटना के पीछे उग्रवादी हैं या अपराधी, इसकी जांच की जा रही है। जिस तरह से मुंह ढककर घटना को अंजाम दिया गया, इससे घटना में अपराधियों के हाथ होने का संदेह है। हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे|

About News Desk