हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सीएम पर गद्दारी का आरोप लगाया

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सीएम पर गद्दारी का आरोप लगाया

नायब सिंह सैनी :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. वहीं, हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने उनके खिलाफ एक बार फिर बगावत के सुर बुलंद कर दिए हैं. विज ने एक्स पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीएम सहित उनके साथ खड़े लोगों पर गद्दार की स्टैंप लगी है. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने एक्स वीडियो सभी से साझा करते हुए पूछा- "इसमें जो आशीष तायल दिख रहे हैं, वो खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं. जबकि इनके साथ जो कार्यकर्ता हैं, उन्होंने विधानसभा चुनाव में उनके विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के लिए प्रचार किया था. वही लोग सीएम के साथ भी दिखाई दे रहे हैं. विज ने सवाल किया है 

बीजेपी प्रत्याशी का विरोधी कौन
दरअसल, आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है बीजेपी उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई? जहां तक आशीष तायल की बात है तो उन्होंने अपने फेसबुक पर खुद को अंबाला जिला बीजेपी का कोषाध्यक्ष बता रखा है.

 अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को फिर से निशाने पर लिया
दरअसल, यह कोई पहला मामला नहीं जब अनिल विज ने सीएम या खुद की सरकार के विरोध में बयान दिया है. वह समय-समय पर बीजेपी के विरोध में बयान पहले भी देते रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने आदेशों की अनुपालना न होने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को निशाने पर लिया है. 

About News Desk