दिल्ली: दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। 21 घंटे बाद दिल्ली में वोटिंग शुरू हो जाएगी, लेकिन उससे पहले दिल्ली में सियासी घमासान छिड़ गया है। कालकाजी सीट से उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की फैमिली पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। आतिशी का आरोप है कि BJP उम्मीदवार के परिवार ने आचार संहिता को तोड़ा है। शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई भी नहीं की है। उधर, रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के आरोपों को झूठा बताया है।
दिल्ली पुलिस ने एक्शन न करने की बात कही
आतिशी ने एक के बाद एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट लिखी. जिसमें बताया गया कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। फिर उनके भतीजों पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया। साथ ही दिल्ली पुलिस पर एक्शन न लेने की बात भी कही है। साथ ही आतिशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दो वीडियो जारी किए हैं। सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने रमेश बिधूड़ी की फैमिली का वीडियो बनाया है। पुलिस ने उनकी पिटाई की है। इस मामले में अब आतिशी चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग कर रही हैं।
सीएम आतिशी: पुलिस के गुंडा राज का खुला खेल
सीएम आतिश ने वीडियो को एक्स पर डालते हुए लिखा, 'पुलिसवालों ने अभी तक तुगलकाबाद गांव वालों पर कोई एक्शन नहीं लिया। एक लोकल लड़का जो वीडियो बना रहा था, उसको बर्बरता से मारते हुए पुलिस पकड़ कर ले गई। अब उस वीडियो बनाने वाले को थाने के अंदर पीटा जा रहा है। ये पुलिस के गुंडा राज का खुला खेल है।'
बिधूड़ी ने आतिशी को दिया जवाब
आतिशी के आरोपों पर BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'आतिशी जी, हार की बौखलाहट में केजरीवाल जी की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें। मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है। छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फिलहाल वहीं है। हार की बौखलाहट से आप अपना संयम न खोयें और लोकतंत्र में भरोसा रखें।'