शेयर मार्केट ने फिर रचा इतिहास, ऑल टाइम हाई पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी…

शेयर मार्केट ने फिर रचा इतिहास, ऑल टाइम हाई पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी…

 शेयर मार्केट आज बम-बम बोल रहा है। बाजार की शुरुआत रिकॉर्डतोड़ रही। आज यानी 4 अप्रैल गुरुवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने इतिहास रचते हुए नए ऑल टाइम हाई पर खुले।

निफ्टी 157 अंकों की उछाल के साथ 22592 और सेंसेक्स 537 अंकों के बंपर उछाल के साथ 74413 के स्तर पर खुला।

8:30 AM Share Market Live Updates 4 April: आज यानी गुरुवार को भारती शेयर मार्केट में रौनक लौटने की उम्मीद है।

पिछले दो दिन से गिर रहे बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं।

क्योंकि, आज एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक रात भर में हरे निशान में बंद हुए।

पॉवेल ने कहा कि फेडरल रिजर्व के अधिकारी इस साल के अंत में अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को कम कर देंगे।

आज विभिन्न कारणों से वोडाफोन-आईडिया, आरबीएल बैंक, जिंदल स्टेनलेस, एडलवाइस, वेदांता, केईसी इंटरनेशनल जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों की नजरें रहेंगी।

एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट में रात भर की बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में तेजी का कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 1.34 फीसद बढ़कर 40,000 के करीब पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स 1.05% बढ़ा है।

दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.22% उछला। हांगकांग, चीन और ताइवान में बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।

दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी 22,594 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 52 अंक ऊपर है।

यह सेंसेक्स-निफ्टी के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट का हाल: डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 43.1 अंक या 0.11% गिरकर 39,127.14 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 5.68 अंक या 0.11% बढ़कर 5,211.49 पर पहुंच गया।

नैस्डैक कंपोजिट 37.01 अंक या 0.23% बढ़कर 16,277.46 पर बंद हुआ।

About