CGPSC Mains Exam 2023: सीजीपीएससी ने बढ़ाई मुख्य परीक्षा के आवेदन की तारीख…जानें कब तक कर सकते है अप्लाई

CGPSC Mains Exam 2023: सीजीपीएससी ने बढ़ाई मुख्य परीक्षा के आवेदन की तारीख…जानें कब तक कर सकते है अप्लाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत पहले चरण सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा के आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है।

बता दें, आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (CGPSC Prelims Result 2023) गुरुवार, 21 मार्च को घोषित किए गए थे। इसके साथ ही CGPSC ने प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए योग्य पाए गए 3597 उम्मीदवारों के की सूची भी जारी कर दी थी।

जानकारी हो कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा परीक्षा-2023 के माध्यम से 17 सेवाओं हेतु कुल 242 पद विज्ञापित किए गए थे। उक्त विज्ञापन के अंतर्गत दिनांक 11/02/2024 को राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का आयोजन प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में किया गया था।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के आयोजन की सूचना क्रमांक/27/03/परीक्षा/2024 रायपुर दिनांक 01.04.2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 02.04.2024 (दोपहर 12:00 बजे) से दिनांक 02.05.2024 (रात्रि 11:59 बजे) तक निर्धारित थी। आयोग कार्यालय में विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने/पोर्टल खोलने हेतु निवेदन किया गया है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों पर विचारोपरांत अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

जो आवेदक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 का ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए है, वे दिनांक 08.05.2024 (दोपहर 12:00 बजे) से दिनांक 09.05.2024 (रात्रि 11:59 बजे) तक आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त दिनांक को आवेदन करने वाले आवेदक उक्त तिथि के भीतर ही अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार एक बार कर सकते हैं।

About The Author

About