अमीरों की लिस्ट में अडानी का जलवा, दुनियाभर के अरबपतियों को पीछे छोड़ा…

अमीरों की लिस्ट में अडानी का जलवा, दुनियाभर के अरबपतियों को पीछे छोड़ा…

अडानी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को आए उछाल से न केवल गौतम अडानी की दौलत में इजाफा हुआ बल्कि निवेशकों के चेहरे भी खिल उठे।

इसकी वजह से दुनिया भर के अमीरों को अडानी ने मंगलवार को पीछे छोड़ दिया। कमाई के मामले में अडानी टॉप पर रहे। उन्होंने अपनी संपत्ति में 4.22 अरब डॉलर जोड़े। हालांकि, इस उछाल से उनकी पोजीशन पर कोई असर नहीं पड़ा।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा अपडेट के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति अब 99.1 अरब डॉलर हो गई है।

अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें स्थान पर हैं। मंगलवार की कमाई में दूसरे नंबर पर लैरी एलिसन रहे। इनके नेटवर्थ में 4.05 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। एलिसन 10वें नंबर पर हैं।

एलन मस्क भी 4.05 अरब डॉलर जोड़कर कमाई में तीसरे स्थान पर रहे। इनकी कुल संपत्ति 190 अरब डॉलर है और यह अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। दुनिया के सबसे अमीर बर्नार्ड अर्नाल्ट की दौलत मंगलवार को 2.94 अरब डॉलर बढ़ी। अब इनकी कुल संपत्ति 222 अरब डॉलर हो गई है।

11वें नंबर पर काबिज मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में कल 1.58 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब उनके पास 109 अरब डॉलर की संपत्ति है।

अडानी ग्रुप के शेयरों ने दिखाया दम

अडानी पावर 5.09 फीसद ऊपर 625.20 रुपये पर बंद हुआ। अडानी एंटरप्राइजेज भी 5.40 फीसद की उछाल के साथ 3035 रुपये पर पहुंच गया।

अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.13 फीसद की उछाल रही और यह 1786.05 रुपये पर पहुंच गया। अडानी पोर्ट्स भी करीब दो फीसद ऊपर 1332.35 रुपये पर बंद हुआ।

अडानी टोटल गैस में 5.70 पर्सेंट की तेजी रही और यह 911 रुपये पर पहुंच गया। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में भी 3.72 फीसद की तेजी रहा और 1027.95 रुपये पर जा पहुंचा। एसीसी भी 4 पर्सेंट से अधिक उछलकर 2462.50 रुपये पर पहुंचने में कामयाब रहा।

एनडीटीवी, अंबुजा सीमेंट और अडानी विल्मर में भी बढ़त रही। अंबुजा सीमेंट में 3.88 फीसद, अडानी विल्मर में 2.45 फीसद और एनडीटीवी में 2.15 पर्सेंट की बढ़त रही।

About