NEET एग्जाम में गड़बड़ी, 10 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी NTA:राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने हाईकोर्ट में दी जांच कमेटी बनाने की जानकारी, प्रतियोगियों की याचिका पर हुई सुनवाई

बिलासपुर/ NEET एग्जाम में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी 10 दिन में जांच कर छात्रहित में निर्णय लेगी। इस मामले में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को NTA ने हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है, जिस पर डिवीजन बेंच ने याचिका को निराकृत कर दिया है। साथ ही छात्रों को NTA से संपर्क करने के लिए कहा है।

बालोद की छात्रा लिपिका सोनबोइर सहित अन्य प्रतियोगियों ने हाईकोर्ट में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस मामले की पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी से जवाब मांगा था। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के वकील ने बताया कि मामले की जांच के लिए पहले ही कमेटी बना दी गई है। कमेटी 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के जवाब के बाद चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने केस को निराकृत कर दिया है।

About