छत्तीसगढ़ में 2 बाइक की टक्कर, एक बुजुर्ग की मौत: पटवारी दफ्तर से लौटते वक्त हादसे का शिकार, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के देवरी मोड़ के पास 2 बाइक में आमने सामने जोरदार भिड़त हुई है। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं 4 लोगों को गंभीर चोट आई है। पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी अनुसार, एक बाइक पर सवार शिव कुमार साहू (55), मनोज अग्रवाल (43) निवासी कोरबा सवार थे, जोकि जमीन संबंधित काम को लेकर शिवरीनारायण पटवारी दफ्तर गए हुए थे। काम खत्म होने के बाद दोनों बाइक से वापस कोरबा जाने के लिए निकले हुए थे।

About