तीसरी बार मोदी की ही सरकार, अडानी की 100 अरब डॉलर क्लब में वापसी…

तीसरी बार मोदी की ही सरकार, अडानी की 100 अरब डॉलर क्लब में वापसी…

भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनने जा रही है।

इस खबर के बाद एक दिन पहले 24.9 अरब डॉलर गंवाने वाले गौतम अडानी की किस्मत भी पलट गई।

अडानी मंगलवार को हुए अपने पूरे नुकसान की भरपाई तो नहीं कर पाए, लेकिन 5.21 अरब डॉलर कमाकर 100 डॉलर क्लब में फिर से शामिल हो गए।

बता दें चार जून को गौतम अडानी को एक ही दिन में 24.9 अरब डॉलर (करीब ₹208129 करोड़) का झटका लगा। जबकि, मुकेश अंबानी को करीब 9 अरब डॉलर (75144) का नुकसान हुआ। बता दें 8 जून को नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे।

लोकसभा चुनाव के नतीजों से धराशायी हुआ शेयर बाजार बुधवार को संभलता नजर आया और सेंसेक्स-निफ्टी में तीन फीसद की जोरदार तेजी दर्ज की गई।

मंगलवार को दोनों सूचकांकों में छह फीसदी की भारी गिरावट आई थी। स्थिर सरकार की उम्मीद में शेयर बाजार ने इस नुकसान की करीब आधी भरपाई कर ली है।

अडानी ने देखे तीन दिन में तीन रंग

एग्जिट पोल्स के बाद 3 जून को बाजार चढ़ा तो अडानी सोमवार को दुनिया के अरबपतियों में टॉप गेनर थे। मंगलवार 4 जून को रिजल्ट डे के दिन टॉप लूजर बने और 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए।

अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक बुधवार 5 जून को कमाई करने वाले अरबपतियों में अडानी चौथे स्थान पर थे।

अडानी के नुकसान की एक चौथाई भरपाई

अडानी ग्रुप के शेयरों ने बुधवार को एक बार फिर से पलटी मारी और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी एक पायदान ऊपर 14वें स्थान पर पहुंच गए। अंबानी को भी 2.20 अरब डॉलर का फायदा हुआ।

अंबानी अब 109 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 11वें और अडानी 103 अरब डॉलर के साथ 14वें स्थान पर हैं। पहले स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं।

इनकी कुल संपत्ति 212 अरब डॉलर है। इसके 204 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस हैं। एलन मस्क भी 200 अरब डॉलर क्लब में हैं।

अडानी समूह के शेयर भी तेज उछले

अडानी ग्रीन 11.01 फीसद

अडानी पोर्ट्स 8.59 फीसद

अंबुजा सीमेंट्स 7.47 फीसद

अडानी एंटरप्राइजेज 6.02 फीसद

एसीसी 5.20 फीसद

The post तीसरी बार मोदी की ही सरकार, अडानी की 100 अरब डॉलर क्लब में वापसी… appeared first on .

About