‘ट्रेन टू बुसान’ के बाद इस हॉरर एक्शन फिल्म की तैयारी

‘ट्रेन टू बुसान’ के बाद इस हॉरर एक्शन फिल्म की तैयारी

'ट्रेन टू बुसान' के निर्देशक योन सांग-हो इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योन सांग-हो के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है। वे लेखक रयू योंग-जे के साथ ट्राइस्टार पिक्चर्स की फिल्म '35वीं स्ट्रीट' का निर्देशन करने जा रहे हैं। साथ ही साथ वे इस फिल्म को लिखने के लिए भी तैयार हैं। आइए जानते हैं योन सांग-हो की आगामी फिल्म में और क्या खास होने वाला है।निर्देशक योन सांग-हो की आगामी फिल्म '35वीं स्ट्रीट' को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। यह उनकी पहली बड़ी फिल्म है जिसका निर्माण एपियन वे और वॉव पॉइंट द्वारा किया जाएगा।

 योन सांग-हो की आगामी परियोजना पर काफी तेजी से काम चल रहा है। यह निर्देशक की पहली अंग्रेजी भाषा की फिल्म होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो '35वीं स्ट्रीट' एक एक्शन-हॉरर फिल्म होगी।योन सांग-हो अपनी पहली ही फिल्म 'ट्रेन टू बुसान' से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने 2016 किया था। 'ट्रेन टू बुसान' ने दुनिया भर 98 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की। इस फिल्म की वजह से वे साडी दुनिया में मशहूर हो गए। उनकी फिल्म 'ट्रेन टू बुसान' एक क्लासिक फिल्म बनकर उभरी जिसे दुनिया भर में देखा और सराहा गया। साल  2020 में 'ट्रेन टू बुसान' इसका सीक्वल भी बनाया गया था।

About