आठ जून को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों की होगी समीक्षा

आठ जून को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों की होगी समीक्षा

कांग्रेस ने आठ जून को अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है, जो कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे होगी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत शीर्ष कांग्रेस नेताओं के भाग लेने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठक की अध्यक्षता करेंगे।कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता पद संभालने के मसले पर भी विचार होगा। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह बैठक बुलाई है। पार्टी के अंदर एक वर्ग चाहता है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में पार्टी और विपक्ष के नेता का पद संभालें। यह मुद्दा कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में उठाए जाने की संभावना है।बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 2019 की अपेक्षा इस बार कांग्रेस की सीटों की संख्या 52 से बढ़कर 99 हो गई है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिली हैं। 

चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद पांच जून को इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष खरगे के आवास पर बैठक की थी, जिसमें अगली सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई थी।4 जून को घोषित लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल की। एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने पांच जून को बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना। जिसके बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों से मुलाकात हुई। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाएगा और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करेगा। हम भारत के 140 करोड़ लोगों की सेवा करेंगे और एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेंगे।

About