चुनाव परिणाम के बाद सीएम आवास पर बुलाई गई सभी विधायकों की मीटिंग

चुनाव परिणाम के बाद सीएम आवास पर बुलाई गई सभी विधायकों की मीटिंग

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने गुरुवार शाम को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। यै बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शाम पांज बजे होगी। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन की बुरी हार के बाद आम आदमी पार्टी की इस तरह की पहली पार्टी बैठक है। बता दें पंजाब और दिल्ली में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में जहां पंजाब की 13 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली की सात में पांच लोकसभा सीटें जो कांग्रेस के साथ बंटवारे के बाद आम आदमी पार्टी ने लड़ी थी उन सभी पर आप को हार मिली है। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर विपक्षी भाजपा 2019 के चुनाव की तरह 2024 में भी जीत ली है। याद रहे दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान समाप्त होने के बाद 2 जून को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आत्मसमर्पण कर तिहाड़ जेल दोबारा पहुंच चुके हैं। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आत्मसमर्पण करने से पहले संसदीय मामलों की समिति की बैठक की और विधायकों को उनकी भूमिका सौंपी थी।

About