लॉस एंजिल्स में स्‍कूल के पास अंधाधुंध फायर‍िंग, एक की मौत

लॉस एंजिल्स में स्‍कूल के पास अंधाधुंध फायर‍िंग, एक की मौत

लॉस एंजिल्स में एक स्‍कूल के पास शुक्रवार रात हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ के विभाग ने एक बयान में कहा कि होमिसाइड जासूस कॉम्पटन में ग्रीनलीफ बुलेवार्ड के 800 ब्लॉक पर शूटिंग डेथ की जांच में शामिल थे।

About