रायपुर में आज शाम इन इलाकों में नहीं होगा पानी सप्लाई

रायपुर में आज शाम इन इलाकों में नहीं होगा पानी सप्लाई

राजधानी  रायपुर के जोन-9 के अंतर्गत आने वाले सातों वार्ड में आज शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार निगम के नौ जलागारों से 13 जून की शाम पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जिस वजह से लगभग दो लाख 53 हजार परिवारों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

हालांकि निगम द्वारा 13 जून की सुबह सामान्य दिनों की अपेक्षा 15 देर तक पानी की सप्लाई की जाएगी। ताकि लोग अपने घरों में पानी का स्टाक शाम के लिए कर सकें। इस दौरान लगभग 10 घंटे तक निगम के 150 एमएलडी प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास के राइजिंग मेन पाइप लाइन में अवंति विहार नाला के पास लिकेज ठीक करने का काम किया जाएगा। जिस वजह से अमलीडीह, अवंति विहार, कृषक उपज मण्डी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी और जोरा का ओव्हर हेड टैंक नहीं भरा जा सकेगा। बतां दें कि ओवर हेड टैंक भरने के बाद यही पानी टंकी में चढ़ाया जाता है, जिसके बाद पानी की सप्लाई की जाती है।

एक नजर इस पर

– 700 एमएम व्यास के राईजिंग मेन पाइप लाइन की मरम्मत

– 13 जून की शाम पानी सप्लाई रहेगी बंद

– 10 घंटे तक पाइप मरम्मत का चलेगा काम

– 15 मिनट अतिरिक्त होगी सप्लाई

– 9 टंकियों से नहीं होगी सप्लाई

– 7 वार्ड के नागरिकों को होगी पानी की समस्या

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड: हाऊसिंग बोर्ड सड्डू, सड्डू बस्ती, दलदल सिवनी, दया नगर, ग्रीन आर्चिड, अंबुजा सिटी सेंटर, केपीटल सिटी फेस-1,2 का क्षेत्र

मोतीला नेहरु वार्ड : कचना हाउसिंग बोर्ड, राजधानी विहार, आमासिवनी, सत्यम नगर, भाठापारा, नालापारा, भवानी नगर, आनंदम सिटी, चंडीनगर, व्हीआईपी कालोनी सफायर ग्रीन का क्षेत्र

डा. भीमराव अंबेडर वार्ड : दुबे कालोनी, अशोका इम्प्रेशन, मिडले विहार, मोवा, कांपा बस्ती, अनंत विहार कालोनी का क्षेत्र

नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड : खम्हारडीह बस्ती, अनुपम नगर, श्रीराम नगर, गायत्री नगर, गणेश राम नगर, पार्वती नगर, सेल्स टैक्स कालोनी, भावना नगर का क्षेत्र

महर्षि बाल्मीकि वार्ड : विजय नगर, अवंति विहार, चंडी नगर का क्षेत्र

शहीद वीरनारायण वार्ड : सतनामी पारा तेलीबांधा, कविता नगर, गीतांजली नगर का क्षेत्र

पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड : लाभाण्डी जोरा फुण्डहर, सूरज नगर, ब्रम्हदेव नगर का क्षेत्र

14 की सुबह मिलेगा पानी

नागरिकों को 13 जून की सुबह के बाद 14 जून की शाम को पानी मिलेगा। इसलिए सभी इन क्षेत्रों के सभी नागरिक 13 की सुबह ही पर्याप्त मात्रा में पानी भरकर स्टाक कर लें। हालांकि 14 की सुबह की सुबह से हर दिन की तरह सुबह और शाम बराबर मात्रा में पानी की सप्लाई की जाएगी।

नगर निगम  रायपुर जल कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने कहा, फिल्टर प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास पाइप लाइन में लीकेज का मामला सामने आया है।जिस वहज से इस पाइन लाइन के अंतर्गत आने वाले ओव्हर हेड भरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम के जल विभाग द्वारा इसे ठीक करने का निर्णय लिया गया है। जिस वजह से 13 की शाम पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

About