MP में बड़े फेरबदल की तैयारी, डॉ राजौरा का मुख्य सचिव बनना लगभग तय

MP में बड़े फेरबदल की तैयारी, डॉ राजौरा का मुख्य सचिव बनना लगभग तय

मध्य्प्रदेश में मोहन सरकार एक्शन मोड में है। MP में बड़े फेरबदल की तैयारी है। आपको बता दें कि मंत्रालय से लेकर ग्राउंड तक सभी जगहों पर अदला-बदली होना तय है। प्रदेश में कई जिलों के कलेक्टरों के साथ SP भी बदलने की तैयारी है।इसी बीच बीते दिनों सीएम ऑफिस में अपर मुख्य सचिव के तौर पर डॉ. राजेश राजौरा को नियुक्त करने से लगभय तय माना जा रहा है कि एमपी के अगले मुख्य सचिव रजौरा ही होंगे।लोकसभा चुनाव से निपटने के बाद अब सीएम डॉ. मोहन यादव जल्द ही नए सिरे से प्रशासनिक जमावट करने की तैयारी में हैं इसकी शुरुआत उन्होंने अपने ऑफिस से कर दी है। अब मंत्रालय और मैदानी स्तर पर अफसरों की नए सिरे से पोस्टिंग होगी।आपको बता दें कि इसमें 6 महीने के कामकाज को आधार बनाते हुए जिलों के कई कलेक्टर और एसपी बदले जाएंगे। इसके साथ ही 2 संभागीय आयुक्त और 4 संभागों के IG पद पर नई पोस्टिंग हो सकती है।

About