यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ एग्रिकान मनोबल बिलासपुर की टीम ने किया योग

यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ एग्रिकान मनोबल बिलासपुर की टीम ने किया योग

बिलासपुर

यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ एग्रिकान मनोबल बिलासपुर की टीम ने करें योग रहे निरोग की विचार के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरतराई में योग कर उसके फायदे के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान मुख्य रूप से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरतराई की प्राचार्य आभा जैन व उनकी समस्त टीम मौजूद रही। जिला सम्मानवायक योगेश पुरोहित व जिला सलाहकार रूमाना खाना की मार्गदर्शन में सीएसआर महाविद्यालय में चल रहे स्पेशल कराते टीम के साथ मिलकर यूवोदय मनोबल के वालिंटियर्स ने योग का आयोजन किया गया। इस दौरान कोटा ब्लाक के कोआर्डिनेटर एनी रोज टोडर समेत उनके स्वयंसेवक प्रियंका, प्रिंशु, बिंदू, मनीषा मौजूद रहे।

एक्टिव हास्य योग ने कंपनी गार्डन में मनाया योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विवेकानंद उद्यान में शुक्रवार को एक्टिव हास्य योग के योग दिवस मनाया गया। इस दौरान संरक्षक प्रताप रंजन वर्मा, रमेस दुवा और इंद्ररमन आह क्लब के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, योग व हास्य क्लब के अध्यक्ष सुभाष सराफ, योगाचार्य रितु सिंह व पप्पू आहूजा ने लोगों को योग कराया। इस अवसर डा गणेश मिश्रा, प्रकाश मनहर, रेखा अग्रवाल, प्रताप राय, अभिषेक साहू समेत अन्य उपस्थित रहेl

About