छत्तीसगढ़ राज्य दत्तक ग्रहण अभिकरण की बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ राज्य दत्तक ग्रहण अभिकरण की बैठक सम्पन्न

रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण की शासी निकाय की बैठक सोमवार को यहां मंत्रालय महानदी भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव तथा दत्तक ग्रहण अभिकरण की शासी निकाय की अध्यक्ष शम्मी आबिदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 में दत्तक ग्रहण प्रकरणों की समीक्षा की गई।

    बैठक में बाल कल्याण समितियों में दत्तक ग्रहण से संबंधित प्रकरणों, शिशु स्वागत पालना केन्द्रों की स्थापना आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। श्रीमती आबिदी ने दत्तक ग्रहण अभिकरण द्वारा दत्तक ग्रहण योग्य बालकों के मेडिकल परीक्षा रिपोर्ट हेतु स्पेशल सेल गठित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर शिशु स्वागत पालना केन्द्र स्थापित नहीं किये गये हैं, ऐसे स्थानों पर शीघ्र शिशु स्वागत पालना केन्द्र स्थापित किया जाए। जिससे कि दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो सके।   

अध्यक्ष श्रीमती आबिदी ने दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्यों को जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 76 बच्चों तथा 2024-25 में माह मई तक 11 बच्चों को दत्तक ग्रहण दिया गया। उन्होंने कहा कि दत्तक ग्रहण योग्य बालकों को दत्तक ग्रहण के लिए वैधानिक रूप से मुक्त किये जाने तथा दत्तक ग्रहण आदेश समय पर जारी किया जाए। बैठक में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत सिविल सोसायटी के सदस्य, विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

About