नग्न हालत में मिली शिक्षक की लाश, दरवाजा खोलते ही दंग रह गए लोग

नग्न हालत में मिली शिक्षक की लाश, दरवाजा खोलते ही दंग रह गए लोग

मुज़फ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बघनगरी गांव में एक शिक्षक की संदिग्ध मौत हो गई। सोमवार देर रात उनके घर के कमरे में उनकी नग्न हालत में लाश मिली है। शिक्षक की पहचान  45 वर्षीय दिलीप राय के रूप में हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि दिलीप राय गांव के बच्चों को ही ट्यूशन पढ़ाते थे। पिछले तीन दिनों से वह पढ़ाने नहीं आए थे। सोमवार की देर शाम गांव के लोग उनका हालत जानने उनके घर पहुंचे। घर पर पहुंचकर लोगों ने आवाज दी लेकिन वह बाहर नहीं निकले। इसके बाद लोगों ने दरवाजा खोला तो वह दंग रह गए। फर्श पर शिक्षक की लाश पड़ी थी। 

घटना की खबर पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई तथा ग्रामीणों ने घटना की सूचना सकरा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और जांच में जुट गई।ग्रामीणों का कहना है कि दिलीप अपने भाइयों में पांचवें स्थान पर थे। वह अपने पीछे उनके एक पुत्र व एक पुत्री छोड़कर चले गए। दो बच्चे दिल्ली में रहते हैं। शिक्षक की पत्नी भी दिल्ली में ही रहती है। लोगों का कहना है कि उनका संबंध पत्नी से बेहतर नहीं था इसलिए पत्नी इनके साथ रहना नहीं चाहती थी। पूरे मामले को लेकर सकरा थाना के थानाध्यक्ष राजू पाल ने बताया है कि मृतक का शव नग्नावस्था में फर्श पर लेटा हुआ मिला है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है। जांच के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अभी उनके परिजन दिल्ली है उनके आने के बाद जो लिखित आवेदन मिलेगी इस पर अग्रसर कार्रवाई की जाएगी।

About