लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम होने की धमकी; जांच में अफवाह निकली खबर

लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम होने की धमकी; जांच में अफवाह निकली खबर

कोच्चि। लंदन जाने वाली एयर इंडिया के एक विमान को बम में मंगलवार को बम होने की धमकी दी गई। हालांकि, तलाशी के बाद विमान में कुछ भी नहीं मिला। धमकी भरा कॉल करने के संदेह में कोच्ची एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक व्यक्ति को पकड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। कोच्ची एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया। उन्होंने इस बयान में कहा, "विमान AI 149 में बम होने की धमकी मुंबई में एयर इंडिया कॉल सेंटर को मिली। फ्लाइट कोच्ची से लंदन गैटविक जा रही थी। कोच्ची एयरपोर्ट और एयर इंडिया को अलर्ट किया गया। इसकी जांच के लिए तुरंत बम खतरा आकलन समिति का गठन किया गया।" एयरपोर्ट सुरक्षा ग्रुप, एयरलाइन सुरक्षा कर्मचारियों और इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम द्वारा जांच की गई। विमान को एक अलग पार्किंग स्थान पर ले जाकर तलाशी लिया गया। बता दें कि चेकइन प्रक्रिया सुबह के 10:30 बजे समाप्त हो गई थी और विमान अपने निर्धारित समय 11:50 बजे उड़ान भरने वाला था। फोन के जरिए धमकी देने वाले को पकड़ने का प्रयास किया गया। जांच के दौरान फोन करने वाले की पहचान की गई। धमकी भरा कॉल 29 वर्षीय सुहैब ने की थी। वह मलप्पुरम जिले का रहने वाला है। सुहैब अपनी बीबी और बच्चे के साथ कोच्ची एयरपोर्ट के प्रस्थान विभाग में चेक इन कर रहा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। मामले की जांच के लिए उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

About