दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर बंद रहेंगे बैंक

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली । अगस्त के महीने में त्योहारों के कारण सरकारी दफ्तरों में छुट्टियों की भरमार लग गई है। वहीं, दिल्ली के सरकारी और निजी बैंक के कर्मचारियों को भी छुट्टियों की सौगात मिल गई है। हालांकि बैंक बंद होने से आम लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनके लिए यह जानना जरूरी होता है कि बैंक किस दिन बंद हैं ताकि वे अपना काम समय रहते करवा लें। अगस्त के महीने में स्वतंत्रता दिवस के अलावा राखी और जन्माष्टमी का त्योहार है। हालांकि राखी के त्योहार पर बैंक की छुट्टी नहीं होती लेकिन स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के दिन बैंक बंद रहेगा। बैंक में दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है तो ऐसे में अगस्त में बैंककर्मियों को आठ छुट्टियां मिली हैं। जन्माष्टमी का त्योहार इस बार 26 अगस्त को है तो दिल्ली के बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। वहीं, 24 अगस्त को चौथा शनिवार है तो उस दिन भी छुट्टी रहेगी। ऐसे में बैंक कर्मियों के लिए 24 से 26 के बीच लगातार अवकाश रहेगा। वहीं 10 अगस्त को दूसरा शनिवार होने के कारण भी छुट्टी थी। 15 अगस्त के दिन लालकिला पर तिरंगा फहराया जाता है। जिस वजह से राजधानी दिल्ली में जश्न का माहौल रहता है। वहीं, आम दिल्लीवासी भी मिठाइयां बांटकर स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाते हैं। वहीं, दिल्ली में जन्माष्टमी का त्योहार भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन दिल्ली के इस्कॉन और जगन्नाथ मंदिर समेत तमाम मंदिरों में विशेष तैयारी की जाती है। दिल्ली के सभी मंदिरों को गुब्बारों और फूलों से सजाया जाता है और झांकी भी लगाई जाती है। जन्माष्टमी के दिन मंदिरों के पट रात 12 बजे के बाद भी खुले रहते हैं और लोग अपने-अपने घरों से भगवान कृष्ण के बाल रूप को देखने निकलते हैं। जब त्योहार के दिन छुट्टी मिल जाए तो जश्न की खुशी दोगुनी हो जाती है। इस बार भी बैंक कर्मियों को जन्माष्टमी पर छुट्टी दी जाएगी। 

About