छत्तीसगढ़ में टीआई को किया गया निलंबित…जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में टीआई को किया गया निलंबित…जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में एक टीआई को निलंबित कर दिया गया है , दरअसल TI अजय सोनकर पर आरोप था की उन्होंने आंध्र पुलिस के साथ मिलकर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रख कर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में पत्रकारों की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गृह मंत्री से भी इसकी शिकायत पत्रकरों ने की थी।

जिसके बाद प्रदेश में पत्रकारों के द्वारा प्रदर्शन किया गया, इधर प्रदर्शन बढ़ता देख सुकमा पुलिस ने तत्काल प्रभाव से पहले तो टीआई को थाने से हटवाया, फिर निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है अवैध रेत की खबर कवरेज करने चार पत्रकार कोंटा सीमा पर आंध्रप्रदेश के चट्टी गये हुये थे। यहां पर उनकी कार में गांजा रखने के आरोप में चिंतुर पुलिस ने हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले आई।

About