CG -बेटे ने मां और भाई को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम…कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG -बेटे ने मां और भाई को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम…कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक सनकी बेटे ने मां सहित दो लोगों की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसकी बीमारी के चलते ही परिवार ने उसे अलग एक घर में रखा हुआ था।जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, थाना बोधघाट को सूचना मिली कि नकटी सेमरा गांव, राइस मिल के पीछे स्थित मकान में रहने वाले रिक्की दास पिता रतन दास ने दो लोगों कि हत्या कर दी है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि नकटी सेमरा गांव में रिक्की दास 39 वर्ष पिछले तीन साल से एक एस्बेस्टस सीट वाले मकान में रह रहा था।

उसकी पत्नी एवम बच्चे करीब 8 साल पहले उसे छोड़कर चले गए। आरोपी राजधानी बस में कंडक्टरी का काम करता था जिसे वह लगभग 12 साल पहले ही छोड़ दिया था।कोई काम नहीं करता था, घर वालों से अक्सर लड़ाई झगड़ा करते रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि पत्नी, बच्चे, माँ सबने रिक्की दास को अकेले छोड़ दिया था इस कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा और मानसिक रूप से तनाव व विचलित मन स्थिति का हो गया था।

मानसिक रूप से बीमार

उसकी हरकतों से परेशान मृतिका माँ ने भी उसे नकती सेमरा के घर में रहने के लिए भेज दिया था। आर्थिक तंगी होने से गुस्सा रहता था। मां ही उसे राशन देने जाती थी। 11 अगस्त को आरोपी रिक्की दास की मां चप्ला दास (हाट कचौरा) अपने बहिन के बेटे देवानंदा हीरा (मलकानगिरी) के साथ आरोपी को राशन देने के लिए गई थी। दोपहर 3.30 बजे आरोपी ने कहा मुझे अकेला मरने के लिए छोड़ दिए हो, तुम लोग मेरी जिंदगी बरबाद कर दिए हो कहते हुए अपनी पुरानी बातों पर खुन्नस निकालते हुए, अपनी मां से झगड़ा करने लगा और उसी दौरान साथ में खड़ा मौसेरा भाई देवानंदा द्वारा लड़ाई झगड़ा मत करो कहने पर उसे लोहे के मोटे पाइप से सिर पर वार कर मर्डर कर दिया। अपनी मां को भी जान से मारने की नियत से उसके भी सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत ईलाज के दौरान डिमरापाल में हो गई। मौके पर तत्काल जीरो में मर्ग तथा 103.1, 238 BNS अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। FSL टीम को भी बुलाया गया था। आरोपी रिक्की दास कस्टडी में है, विवेचना जारी है।

About