बंदूक की नोक पर हेलमेट पहने बदमाशो ने ज्वेलरी शॉप से जेवरात, कैश लूटा

बंदूक की नोक पर हेलमेट पहने बदमाशो ने ज्वेलरी शॉप से जेवरात, कैश लूटा

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर भर में की गई चाक चौबंद व्यवस्था की पोल खोलते हुए बागसेवनिया थाना इलाके में दो बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। लूटेरे कृष्ण आर्केड के सामने स्थित एसएस ज्वेलर्स शॉप में घुसे और बंदूक की नोक पर 40 हजार की नगदी सहित दुकान में रखे लाखों रुपए कीमत के कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने लूटेरो के सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए उनकी सूचना देने पर 30 हजार के इनाम की घोषण की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रचना नगर के रहने वाले मनोज चौहान की बागसेवनिया थाना इलाके के कृष्ण आर्केड के सामने एसएस ज्वेलर्स नाम से दुकान है। रात करीब साढ़े नो बजे वह दुकान पर अकेले थे, और दुकान बदं करने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय दो हेलमेट पहले और हेलमेट के अंदर चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए दो नकाबपोश लुटेरे दुकान के अदंर आये और दुकान का दरवाजा बंद कर दिया। इससे पहले मनोज कुछ समझ पाते एक बदमाश ने कमर में रखी पिस्टल निकाल ली। बदमाशो ने मनोज के उपर कट्टा अड़ाकर नकदी निकालकर देने की बात कही। इसके बाद बदमाश दुकान से जेवर, चांदी की राखियां और तिजोरी में रखी हजारो की नकदी निकालकर फरार हो गए।बदमाशो ने पूरी वारदात को लगभग 7 मिनट में अंजाम दिया और फिर बाहर आकर बाइक से भाग निकले। बीते दिनो रचना टॉवर में स्थित शराब कंपनी के ऑफिस में हुई लूट के खुलासे की रात ही बागसेवनिया में रात के समय हुई इस लूट की वारदात के बाद पुलिस  विभाग में में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र भी देर रात घटनास्थल पहुंचे,और मौके पर मौजूद पुलिस टीम को जांच को लेकर दिशा-निर्देश दिए। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हुई है। इन फुटेज के आधार पर जहॉ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमे लुटेरों की तलाश में जुटाई गई है। वहीं दोनो लुटेरो के संबध में सूचना देने वाले को पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी द्वारा 30 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है। घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा है, कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

About