पुत‍िन ने दोस्‍त क‍िम जोंग उन को क्‍या भेजा ग‍िफ्ट, जिसकी होने लगी चर्चा

पुत‍िन ने दोस्‍त क‍िम जोंग उन को क्‍या भेजा ग‍िफ्ट, जिसकी होने लगी चर्चा

मास्को । रूसी राष्‍ट्रपत‍ि व्लादिमीर पुतिन और उत्‍तर कोर‍िया के तानाशाह क‍िम जोंग उन के बीच गहरी दोस्ती है। इसकारण दोनों एक दूसरे को स्‍पेशल ग‍िफ्ट भेजते रहते हैं। लेकिन इस बार जो ग‍िफ्ट पुत‍िन ने क‍िम जोंग उन को दिया है, उसकी खूब चर्चा हो रही है। यह ग‍िफ्ट ओरलोव ट्रॉटर के घोड़े हैं, जिन्‍हें पुत‍िन ने क‍िम जोंग उन को सवारी करने के ल‍िए भेजा है।
दरअसल क‍िम को ओरलोव ट्रॉटर नस्‍ल के घोड़े पसंद हैं। पहले भी वे इसकी सवारी करते दिखाई दिए हैं। लेकिन इस बार का ग‍िफ्ट खास है। दरअसल, तानाशाह ने यूक्रेन युद्ध के ल‍िए अपने हथियार भंडार खोल दिए हैं। भारी मात्रा में गोला बारूद रूस को भेजा है, ताक‍ि रुस यूक्रेन से जंग लड़ सके। पुत‍िन ने अपने दोस्‍त के इसी एहसान का बदला ग‍िफ्ट देकर चुकाया है। उन्‍होंने कोरियाई नेता किम जोंग-उन को 24 शुद्ध नस्ल के घोड़े भेजे हैं।  इसमें 19 घोड़े, 5 घोड़ियां हैं।
कुछ दिनों पहले जब पुत‍िन उन से मिलने के ल‍िए उत्‍तर कोर‍िया गए थे, तब क‍िम जोंग उन ने उन्‍हें पुंगसन कुत्‍ते ग‍िफ्ट क‍िए थे। यह श‍िकारी कुत्‍ता है, जो टाइगर का भी श‍िकार कर लेता है। तब पुत‍िन क‍िम को ग‍िफ्ट देने के ल‍िए अपने साथ बकर‍ियां लेकर गए थे।  हालांकि, दो साल पहले, प्योंगयांग को 30 ओरलोव ट्रॉटर्स भी मिले थे और किम को एक प्रचार वीडियो में एक सफेद घोड़े की सवारी करते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर उनकी तस्‍वीरें खूब वायरल हुई थीं।

About