कैब चालक की पत्नी फंदे पर झूली, कारण अज्ञात

कैब चालक की पत्नी फंदे पर झूली, कारण अज्ञात

भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके में कैब चालक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक अलंकार कालोनी में रहने वाला सुल्तान कैब चालक है। 6 साल पहले उसकी शादी मूलत-सागर निवासी खुशी अली (25) के साथ हुई थी, खुशी घेरलू महिला थी। पति ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय वो टैक्सी लेकर अपने काम पर चला गया था। रात करीब 10 जब वह वापस घर पहुंचा तो घर का दरवाजा भीतर बंद होने पर उसने पत्नी को काफी आवाजे दी।  लेकिन पत्नि ने न तो कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खुला। जैसै-तैसै पति दरवाजा खोलकर भीतर पहुंचा तो उसे पत्नि खुशी का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चूरी में रखवा दिया था। परिवार वालो के भोपाल आने पर शव को पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया गया। कारणो की जॉच कर रही टीम के अनुसार सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी जॉच की जा रही है1

About