हमास ने जंग की बरसी पर दागे रॉकेट इजरायली रक्षा बलों ने किया विफल  

हमास ने जंग की बरसी पर दागे रॉकेट इजरायली रक्षा बलों ने किया विफल  

तेल अवीव ।  हमास के साथ जंग की बरसी पर  इजरायली रक्षा बलों ने  दावा किया कि उन्होंने हमास के एक बड़े रॉकेट हमले की योजना को नाकाम कर दिया है। सेना के अनुसार, हमास ने इजरायल पर बड़े पैमाने पर रॉकेट हमले की तैयारी की थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। सुबह 6:30 बजे से पहले, इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के कई रॉकेट लॉन्चर और सुरंगों को निशाना बनाया। इसी दौरान हमास ने सुफा क्षेत्र में चार रॉकेट लॉन्च किए, जिनमें से तीन को इंटरसेप्ट कर लिया गया और एक खुले क्षेत्र में गिरा।
इजरायली रक्षा बलों ने बताया कि रात भर उन्होंने केंद्रीय गाजा में हमास के कई ठिकानों पर हमला किया, जिन्हें नेटजारिम कॉरिडोर क्षेत्र में इजरायली बलों के लिए खतरा माना जा रहा था। यह कार्रवाई इजरायली बलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और गाजा में हमास की गतिविधियों को कमजोर करने के उद्देश्य से की गई थी। रविवार को, इजरायली रक्षा बलों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि हमास 7 अक्टूबर के नरसंहार की पहली बरसी पर हमले कर सकता है, और इस वजह से गाजा और सीमा पर इजरायली बलों को मजबूत किया गया था। इजरायली रक्षा बलों ने यह भी कहा कि किसी भी खतरे का सामना करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी हमले का कड़ा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

About