दिल्ली चुनाव 2025: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने वोटिंग के महत्व पर जोर दिया, कहा ‘झूठे वादों से बचें’

दिल्ली चुनाव 2025: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने वोटिंग के महत्व पर जोर दिया, कहा ‘झूठे वादों से बचें’

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को उन्हें चुनना चाहिए। जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है, ना कि झूठे वादे करके ठगा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन ज़िम्मेदार है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। मतगणना आठ फरवरी को होगी। 

अपना कीमती वोट जरूर डालें
खरगे ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें। आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा।" उन्होंने कहा, ''अगर दिल्ली को पहले की तरह विकास के पथ पर अग्रसर करना है। तो उन लोगों को चुनें जिन्होंने दिल्ली के लिए असल में काम किया है। आपसे झूठे वादे कर आपको ठगा नहीं है।'' खरगे ने लोगों से आह्वान किया, ''जिन लोगों ने टूटी सड़कें, गंदा पानी, जगह-जगह गंदगी और प्रदूषित हवा के लिए रत्ती भर भी कदम नहीं उठाया और केवल बहानेबाज़ी की, आपको EVM पर बटन दबाने से पहले सोचना होगा कि वो आपकी कितनी चिंता करते हैं। जो लोग केवल नूराकुश्ती कर सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं वो आपके वोट के सही हकदार नहीं हैं।'' 

राहुल गांधी: आपका वोट संविधान को मजबूत करेगा
राहुल गांधी ने 'X' पर एक पोस्ट किया, ''मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज वोट देने अवश्य जाएं। कांग्रेस को दिया गया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से अग्रसर करेगा।" उन्होंने कहा, ''वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है। स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया।"

About News Desk