भोपाल। दिसम्बर में आईएएस, जनवरी में आईएफएस सर्विस मीट के बाद अब फरवरी में आईपीएस अफसरों की सर्विस मीट होगी। 7 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दो दिन तक चलने वाली इस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन स्टडी सेशन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अफसरों का ट्रेनिंग प्रोग्राम तय किया गया है।
इस सर्विस मीट में डीजीपी कैलाश मकवाना समेत सभी आईपीएस अफसर परिवार सहित शामिल होंगे। उद्घाटन सत्र कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगा। जबकि बाकी कार्यक्रम पुलिस आफिसर्स मेस में किए जाएंगे। पहले दिन ही एमपी पुलिस के मॉडल इन्वेस्टिगेशन और मॉडल पुलिस वर्किंग को भी पुलिस अफसरों के सामने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया जाएगा। आठ फरवरी को पुलिस आफिसर्स मेस में कल्चरल एक्टिविटीज का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही स्पोट्र्स एक्टिविटीज के जरिए भी पुलिस अफसर अपना हुनर सबके सामने रखेंगे। मीट में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अफसरों को भी बुलाया गया है।